- क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हरियाणा को 19 रनों से हराया
Kanpur: शांतनु सिंह के शानदार शतक के दम पर उत्तर प्रदेश ने बीसीसीआई की अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में हरियाणा को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
अहमदाबाद के गुजरात कालेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 304 रनों का स्कोर बनाने के बाद हरियाणा की पहली पारी 196 रनों पर समेटकर 108 रनों की लीड हासिल की। जिसके बाद दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की टीम 177 रन बना सकी और उसने हरियाणा के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा। रविवार को लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने दूसरी पारी में मैच जीतने का भरपूर प्रयास किया लेकिन पूरी टीम 94.4 ओवर में 266 रनों पर सिमटकर 19 रनों से मैच हारने पर मजबूर हुई। हरियाणा की तरफ से चिराग सैनी ने सर्वाधिक 55, मिलन ने 42 रनों की पारी खेली। वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ से मो. अर्समान ने तीन, आर्यन त्यागी, मो. अनस और शांतनु सिंह दो-दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।