विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी ने चंडीगढ़ को चार
विकेट से पराजित किया
शिवम मावी ने चार,आकिब खान ने दो विकेट लिए
Kanpur । बीसीसीआई की विजय हजारे ट्रॉफी लिस्ट-ए मैच में मंगलवार को यूपी ने चंडीगढ़ को चार
विकेट से पराजित किया। जीत में आर्यन जुयाल ने शतकीय और अभिषेक गोस्वामी ने अर्द्धशतकीय पारी खेलकर यूपी टीम को यह जीत दिलवायी। अब लिस्ट-ए के मैच में यूपी का विदर्भ से तीन जनवरी 2025 को विज्जी स्टेडियम में मैच होगा।आंध्र प्रदेश स्थित डॉ. पीवीजी राहू एसीए स्पोर्टर्स मैदान पर चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 271 रन बनाए। इसमें शिवम ने 63, आर बावा व एके कौशिक ने
36-36 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में यूपी से शिवम मावी ने चार,आकिब खान ने दो, विपराज निगम ने एक को आउट किया। जवाब में यूपी टीम ने 46.5 ओवर में छह विकेट पर 275 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आर्यन जुयाल ने 125 गेंदों पर 11 चौकों व दो छक्कों की मदद से 116 रन,
अभिषेक गोस्वामी ने 63 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में चंडीगढ़ से सैनी और निशुंक बिरला ने दो-दो, जगजीत सिंह और निखिल शर्मा ने एक-एक को आउट किया। मैन ऑफ द मैच आर्यन जुयाल रहे।
अंक तालिका में है तीसरे स्थान पर यूपी अंडर-23 स्टेट ए-ट्रॉफी में यूपी टीम तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर गुजरात है, जिसने सात मैच में सात जीत के साथ 28 अंक हासिल किए हैं। जबकि, दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश की टीम है, जिसने सात मैच में छह जीत और एक हार के साथ 24 अंक प्राप्त किए हैं। तो,
यूपी टीम के सात मैच में पांच जीत और दो हार के साथ 20 अंक हैं।