Kanpur । उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में में शुक्रवार को सेमीफाइनल और तीसरे स्थान के मुकाबले खेले गए। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में राजस्थान को हराकर तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। यूपी की टीम में कानपुर के आजादनगर निवासी गुरुदीप खत्री का विशेष योगदान रहा।

यूपी की टीम को सेमीफाइनल में सर्विसेज के हाथों 24
-19 से मात मिली, लेकिन इस मैच में भी शहर के गुरदीप ने चार गोल किए थे। जबकि, तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में शहर के गुरदीप खत्री ने पांच गोल कर टीम को कांस्य पदक दिलवाया। इस उपलिब्ध पर कानपुर हैंडबाॅल के अध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व पूर्व पार्षद अर्पित यादव समेत अन्य ने बधाई दी है।