Kanpur: बीसीसीआई की महिला घरेलू प्रतियोगिताओं में रविवार को उत्तर प्रदेश की अंडर-19 महिला टीम ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नागपुर में खेले गये वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में 127 रनों की शानदार जीत हासिल की वहीं कटक में अंडर-23 टी-20 मैच में उत्तर प्रदेश को विदर्भ के हाथों पांच विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा।
नागपुर में लेडी अमृतबाई दागा कालेज ग्राउंड में वूमेन यूथ लिस्ट ए के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से ओपनर रमा कुशवाहा ने 79, शशि बालन ने 50, प्रियांशी यादव ने 31, भूमि सिंह ने 30 रनों का योगदान किया। हिमाचल से धन्य लक्ष्मी, इमानी नेगी और अंशिका ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की पूरी टीम 40 ओवर में 141 रनों पर ही ढेर हो गयी। टीम से अंशिका ठाकुर ने सर्वाधिक 39, इमानी नेगी ने 22, कशिका ठाकुर ने 21 रन बनाए। यूपी की तरफ से सुप्रिया अरेला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार और जानवी ने दो विकेट लिए।
कटक के एमजीएम स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गये अंडर-23 महिला टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से संपदा दीक्षित, कप्तान वर्णिका और श्रद्धा तिवारी ने 21-21 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 119 रन बनाते हुए जीत हासिल की। जीत में प्रेरणा ने 33, रूपाली ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में यूपी की तरफ से सुधा शुक्ला ने तीन विकेट लिए।