Kanpur । स्वर्गीय नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल स्मृति में आयोजित गोल्ड कप कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मुकाबले में यूपी पुलिस की टीम ने सात विकेट से चंद्रा एकादश को पराजित किया।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद्रा एकादश 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक 26 रन प्रिंस ने बनाए। गेंदबाजी में यूपी पुलिस एकादश की ओर से जय ने तीन और रोहित तथा विवेक ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में यूपी पुलिस की टीम ने चैतन्य के 38 और अविनाश के 33 रनों के बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया। मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए जय यादव को मैन आफ द मैच चुना गया।