Kanpur । अंडर-12 रोवर्स कप ट्राफी में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में रामजानकी एकादश और आनंदेश्वर एकादश ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। जाजमऊ स्थित रोवर्स मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में रोवर्स स्पोर्ट्स एकादश के 25 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन के जवाब में रामजानकी एकादश ने लक्ष्य को 23वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
रामजानकी एकादश को सात विकेट की जीत दिलाने में मैन आफ द मैच श्यान अनवर की अर्धशतकीय पारी सबसे उपयोगी साबित हुई। श्यान ने 72 गेंदों पर 73 रन की जुझारू पारी खेली। लीग के दूसरे मुकाबले में इरशाद एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।
जवाब में आनंदेश्वर एकादश ने लक्ष्य को छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आनंदेश्वर एकादश को जीत दिलाने में मैन आफ द मैच प्रांजुल यादव की गेंदबाजी उपयोगी साबित हुई। प्रांजुल ने चार ओवर में एक मेडन डालकर सात रन दिए और चार विकेट चटकाए। प्रांजुल के साथ 49 रन की पारी खेलने वाले अक्षत को भी संयुक्त रूप से मैन आफ द मैच चुना गया।