Wednesday, February 5, 2025
Homeअवर्गीकृतKanpur ।मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में यूपी का शानदार प्रदर्शन,जीते पदक

Kanpur ।मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में यूपी का शानदार प्रदर्शन,जीते पदक

Kanpur ।10वीं राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप तमिलनाडु स्थित सलेम में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक हुई। इसमें पूपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, आद रजत और आठ कास्य पदक अपने नाम किए। चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि कमिश्नर प्रवीण कुमार अभिनाषु ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश मिनीगोल्फ संघ के सहसचिव पाजवेंद्र सिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि जूनियर बालक नॉकआउट वर्ग में यूपी टीम रनरअप रहीं। सबजूनियर बालक और सबजूनियर वर्ग में यूपी टीम द्वितीय रनरअप रहीं।
मिनीगोल्फ (स्ट्रोक) के जूनियर वर्ग मिक्स डबल्स वर्ग में अरीब अथर, सिमरन यादव ने स्वर्ण पदक जीते। सबजूनियर वर्ग के डबल्स वर्ग में फातिमा इब्राहिम व अनाया देवपाल ने कांस्य पदक जीता। सिटुएर मिक्स डबल्स में मो. अहमद व अनाया तेजपाल ने स्वर्ण पदक जीता। नॉकआउट जूनियर वर्ग के सिंगल्स में अरहम रब्बानी ने स्वर्ण पदक जीता। सक्षम ओझा व अहमद शहीर ने कास्य पदक जीता। डबल्स वर्ग में मी हमजा व मो. जायद ने कास्य पदक जीता।
मिक्स डबल्स वर्ग में अचित्य सिह च अची शुक्ला ने कास्य पदक जीता। सबजूनियर सिगल्स में रेयान फारुको, अनिकेत कुमार, मो. सिराज, अबुजर हुसैन, देव मिश्रा, नित्यंम गुप्ता प्रथम रनरअप रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...