Kanpur । बीसीसीआई की वूमंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में यूपी बनाम राजस्थान के बीच खेला गया। सीरीज
के अपने चौथे मैच में यूपी ने राजस्थान को पांच विकेट से पराजित किया।नागपुर स्थित जमंथा स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान की पूरी टीम यूपी की घातक
गेंदबाजी के आगे 36 ओवर में मात्र 78 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें श्रेया ने सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में जान्ह्ववी व चांदनी शर्मा ने तीन-तीन, मनीषा चौधरी ने दो व भारती सिंह ने एक को आउट किया। जवाब में यूपी ने 22.5 ओवर में पांच विकेट पर
80 रन बनाकर मैच जीता। जीत में रमा कुुशवाहा ने 37 व भारती सिंह ने 14 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मैना सियोल ने दो को आउट किया। इस जीत के साथ ही उत्तर प्रदेश की टीम ने इस प्रतियोगिता में ग्रुप-ई में चार मैच में चार जीत के साथ 16 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पक्का कर लिया है। जबकि, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के चार मैच में तीन जीत व एक हार के साथ 12-12 अंक हैं।