Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-16 फॉर एक्सेस कप में शनिवार को तीन मैच खेले गए। जाजमऊ स्थित एससीजी क्रिकेट मैदान पर पहले मैच में ट्रीडेंट ने 23 ओवर में सात विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में महाकाल वॉरियर्स ने 22 ओवर में पूरी टीम 122 रन पर ऑलआउट हो गई और ट्रीडेंट ने 63 रन से मैच जीता

प्लेयर ऑफ द मैच सचिन को मिला। एचएएल क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में रेडविंग्स ने 25 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में वी राइजिंग ने ने 22.2 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच गेरी को दिया गया।तीसरा मैच रीजेंसी रॉयल्स और न्यू शुक्ला ज्वेलर्स के बीच खेला गया।रीजेंसी रॉयल्स पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 117 बनाए जबाब में न्यू शुक्ला ज्वेलर्स ने टीम मात्र 93 रन पर सिमट गयी।