Kanpur ।कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मैच में एफईए इलेवन ने पटेल प्रापर्टीज को दस विकेट से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल मैच में मयूर मिराकेल्स ने जेनो कंस्ट्रक्शन को 61 रन से हराया।
गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर पहले मैच में पटेल प्रापर्टीज ने 18.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 152 रन बनाए। टीम से जितेंद्र ने 31 व विजय सिंह ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिव ने तीन, अविरल व जयदेव ने दो-दो को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एफईए ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 154 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। टीम से मो. शरीफ ने 81 रन व कामरान अली ने 62 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच मो. शरीफ को चुना गया।
गंगा बैराज के बीसीए मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में मयूर मिराकेल्स ने 19.5 ओवर में 172 रन बनाए। इसमें अब्दुल रहमान ने 61 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में जीशान ने चार, नदीम ने दो को आउट किया। जवाब में जेनो कंस्ट्रक्शन की पूरी टीम 19.2 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से रिजवान ने 35 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मो. सैफ ने चार, अब्दुल रहमान ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अब्दुल रहमान को चुना गया।