Wednesday, February 5, 2025
HomeकानपुरKanpur : महापौर ने खड़े होकर सीसामाऊ बाजार में हटवाया अतिक्रमण

Kanpur : महापौर ने खड़े होकर सीसामाऊ बाजार में हटवाया अतिक्रमण

Kanpur । महापौर के नेतृत्व के क्रम में नगर निगम जोन-4 के द्वारा गोपाल टाकीज चौराहे से सीसामऊ बाजार होते हुये रामबाग टूटी मस्जिद तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।जिसमें दोनो तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण एव नो वेडिंग जोन में लगे लगभग 100 ठेले, 8 टट्र,150 टीन शेड, 30 गुमटी को हटाते हुये 16 काउन्टर, 300 तिरपाल तथा 60 बैनर सहित 2 ट्रक सामान जब्त किया गया।

महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि नाला, नालियों पर अतिक्रमण के कारण नगर निगम के सफाई कर्मियों को सफाई करने में प्रतिदिन समस्या होती है। साथ ही कोई भी वाहन ठेलों के खड़े रहने के कारण नहीं निकल पाता है।सीसामऊ बाजार एवं शिवाला बाजार में महिलायें अत्यधिक आती है एवं महिलाओं को जाम के कारण अत्यधिक समस्याएं आती है। आज के बाद यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उक्त अभियान में जोनलअधिकारी जोन-4 राजेश सिह, व कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, कमल सिंह,कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, नफीसअहमद, विनीत वर्मा, शेषधर विश्वकर्मा और विज्ञापन विभाग की टीम तथा जोन-4 की ई0टी0एफ0 टीम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...