Kanpur । गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के अवसर पर पांडू नगर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अरुण पाठक ने महान स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी भारतीय पत्रकारिता के ऐसे महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने सत्य और न्याय की आवाज को बुलंद किया। उन्होंने निडर होकर समाज के उत्थान और स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी कलम को हथियार बनाया।
श्री पाठक ने कहा कि विद्यार्थी जी का जीवन हमें निःस्वार्थ सेवा, साहस और देशभक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलनों के गति देने के लिए हिन्दी साप्ताहिक प्रताप समाचार पत्र निकाला और जन सामान्य में राष्ट्र के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार आशीष त्रिपाठी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी एक भारतीय पत्रकार, भारतीय राष्ट्रीय सम्मेलन के नेता और स्वतंत्रता आंदोलन के कार्यकर्ता थे। उन्होंने गांधी जी द्वारा संचारित असहयोग आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कर्मयोगी पत्रिका के साथ साथ सरस्वती अभ्युदय पत्रिका के संपादक में भी सहयोग किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अवस्थी, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक शिक्षा समिति के प्रबंधक कैलाश नाथ त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डॉक्टर बी के मिश्रा, कार्यक्रम सचिव ईशान बाजपेई, प्रखर श्रीवास्तव, अतुल दीक्षित व विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।

