दिन में 5 देहदान ,बुजुर्ग पति ने आरती उतार कर दी अंतिम विदाई
Kanpur ।युग दधीचि देहदान अभियान ने इतिहास रचते हुए विगत 15 दिनों में 5 देहदान कराते हुए यह साबित कर दिया कि कनपुरिया हर काम में आगे हैं।गुरुवार को देहदान अभियान में 306 वीं आहुति के रूप में आदर्श नगर, तिवारीपुर प्रथम निवासी श्रीमती लालमती देवी उम्र 80 वर्ष की पार्थिव देह उनके निधन के पश्चात जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज कानपुर को समर्पित की गई।
अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि स्व लालमती देवी ने लगभग 22 वर्ष पूर्व अभियान की स्थापना के समय देहदान संकल्प लिया था, आज चार हजार से अधिक संकल्प पत्रों में *उनका सीरियल नंबर 12 है। जिस समय लोग देहदान की बात से भी घबराते थे उस समय उन्होंने देहदान शपथ लेकर महिलाओं को देहदान की प्रेरणा दी।
स्व लालमती देवी के बड़े पुत्र डॉ आर के कुशवाहा ने अपनी माताजी की देह चिकित्साजगत को समर्पित करते हुए कहा कि अब यह मिथक टूट जाना चाहिए कि चिकित्सक अपने परिजनों का देहदान नहीं करते,आज अपनी माताजी के 22 साल पुराने संकल्प को पूरा करते हुए गर्व हो रहा है।
ज्ञातव्य है कि लालमती जी का आज 14 अगस्त गुरुवार को प्रातः 8 बजे निधन होने पर पुत्र डॉ आर के कुशवाहा ने अभियान प्रमुख मनोज सेंगर को फोन कर संकल्प पूरा कराने का आग्रह किया, सेंगर द्वारा तत्काल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से बात कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराते हुए शव वाहन भेजने के लिए कहा,इधर महासचिव माधवी सेंगर ने देहदानी के घर पहुंच कर देहदान संबंधी कागज पत्रक तैयार कराए,तत्पश्चात सेंगर दंपति ने परिजनों के साथ दोपहर एक बजे मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग को देह सौंप दी,।
विभागाध्यक्ष डॉ सुनीति पांडेय ने देहदानी परिवार एवं युग दधीचि अभियान का आभार व्यक्त किया।देह समर्पण के समय बुजुर्ग पति ने आरती उतार कर पत्नी को अंतिम विदाई दी, इस अवसर पर पति शिव धनेश, पुत्र डॉ आर के कुशवाहा, प्रवीन कुशवाहा, पुत्रियां कल्पना, रंजना, दामाद सुशील, उपेन्द्र, पौत्र आकाश एवं राज कुशवाहा तथा पौत्री अन्वेषा उपस्थित रहे।अभियान के तहत यह 306 वी देह समर्पित की गई है।