Kanpur । उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी की ओर से ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन
शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में सबजूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई। इसमें दूसरे दिन सबसे अधिक पदक कानपुर के खिलाड़ियों ने अपने नाम किए।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व सुनील बजाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरूआत की। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के चेयरमैन डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि पदक विजेताओं को आगामी नेशनल फेडरेशन कप, जयपुर में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

सब-जूनियर बालक के परिणाम::अंडर 21 किग्रा वर्ग में बरेली के वीहान प्रताप सिंह ने स्वर्ण, कानपुर के साहिल वर्मा ने रजत पदक जीता। अंडर-25 किग्रा. वर्ग में कानपुर के प्रतीक ने स्वर्ण, जालौन युवान ने रजत
पदक, जालौन अमन ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-50 किग्रा. वर्ग में मैनपुरी के अभिषेक ने
स्वर्ण, बरेली के आरव कुमार ने रजत, कानपुर के कौस्तुभ शुक्ला ने कांस्य पदक जीता।सब-जूनियर गर्ल्स के परिणाम:::अंडर 18 किग्रा वर्ग में जालौन की गीतांजलि ने स्वर्ण, कानपुर की राधा ने रजत पदक जीता।
अंडर-29 किग्रा. वर्ग में कौशांबी की कंगना ने स्वर्ण, बरेली की दृष्टि ने रजत और श्रावस्ती की अंशिका ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर-41 किग्रा. वर्ग में बरेली की सृष्टि ने स्वर्ण और कानपुर की तेजस्वी सिंह ने रजत पदक जीता।


