मुख्यमंत्री आई0आई0टी0 कानपुर में उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम ‘समन्वय‘ में बतौर मुख्य अतिथि हुए सम्मिलित
लगभग 06 दशकों में आईआईटी कानपुर ने देश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया
उ0प्र0 विधानसभा पहली विधानसभा, जिसने सस्टेनेबल डेवलपमेण्ट गोल्स को लेकर के लगातार 36 घंटे तक अपनी विधायिका का संचालन किया
कानपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टेक्नोलॉजी मनुष्य के लिए वरदान है। टेक्नोलॉजी का उपयोग मानवता व देश हित में होना चाहिए। आई0आई0टी0 कानपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। लगभग 06 दशकों में आई0आई0टी0 कानपुर ने देश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
मुख्यमंत्रीआई0आई0टी0 कानपुर में उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम ‘समन्वय‘ में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स, साइबर सुरक्षा तथा सस्टेनिबिलिटी आदि महत्वपूर्ण विषयों से सम्बन्धित अलग-अलग टेक्निकल सेशन आयोजित किये जाएंगे। सामान्य नागरिक, समाज, देश और दुनिया इन विषयों को लेकर संवेदनशील है।
मुख्यमंत्री ने इण्डस्ट्री से जुड़े डेलीगेट्स व लीडर्स से कहा कि उन्हें अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा इनोवेशन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट में उपयोग करना चाहिए। आई0आई0टी0 कानपुर भारत का पहला डीप टेक भारत-2025 विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करे। यहां डीप टेक भारत से सम्बन्धित अच्छी समिट होनी चाहिए। इस उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर में लैंड अलॉट की गयी है।
आई0आई0टी0 कानपुर को इस क्षेत्र में लीड करना चाहिए। इस कार्य में डी0आर0डी0ओ0, इसरो और अन्य संस्थाओं का सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।मुख्यमंत्री सीएम ने कहा कि उन्हें विगत दिनों नोएडा का ड्रोन टेक्नोलॉजी केन्द्र देखने का अवसर प्राप्त हुआ। वहां हमने देखा कि हमारा युवा किस प्रकार नये भारत की सामरिक चुनौतियों का मुकाबला कर रहा है। आई0आई0टी0 कानपुर इन चुनौतियों का सामना करने में युवाओं को सक्षम बना रहा है।
कानपुर में मेड टेक का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन रहा है। अगले वर्ष यह सेण्टर प्रदेश वासियों को उपलब्ध हो जाएगा। आज प्रतिस्पर्धा के समय में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहने का प्रयास होना चाहिए, क्योंकि लोग अग्रिम पंक्ति में रहने वालों को ही याद रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज क्वॉण्टम कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में भी आई0आई0टी0 कानपुर कार्य कर रहा है। यहां विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
मैथमेटिक्स की कर्माकर थ्योरी भारत के गणितज्ञ ने दी है। गणितज्ञ कर्माकर जी को आई0आई0टी0 कानपुर के साथ जोड़ने का प्रयास चल रहा है। वह क्वॉण्टम कम्प्यूटर से भी बेहतर कम्प्यूटर देने का सामर्थ्य रखते हैं। वह इस दिशा में यहां के विद्यार्थियों का काफी सहयोग कर सकते हैं। क्वॉण्टम कम्प्यूटर से बेहतर कम्प्यूटर बनाकर आप दुनिया को नया अनुभव प्रदान कर सकते हैं।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले प्रदेश में साइबर सिक्योरिटी से जुड़े सिर्फ दो थाने थे।
जिनमें एक थाना गौतम बुद्ध नगर तथा दूसरा लखनऊ में स्थापित था। दोनों ही थाने क्रियाशील नहीं थे। प्रदेश सरकार ने राज्य के समस्त जनपदों एक-एक साइबर थाने की स्थापना की। प्रदेश के 1583 थानों में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी। इसके अतिरिक्त राज्य में स्टेट फॉरेंसिक एंड साइबर सिक्योरिटी इन्स्टीट्यूट की भी स्थापना की गयी है। अभी इस क्षेत्र में बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।
जिसके लिए हम लोग आई0आई0टी0 कानपुर से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, निदेशक, आई0आई0टी0 कानपुर प्रो0 मणिन्द्र अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।