Wednesday, March 26, 2025
HomeकानपुरKanpur : शिक्षा को सशक्त बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका :  ब्लाक...

Kanpur : शिक्षा को सशक्त बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका :  ब्लाक प्रमुख

Kanpur।।समग्र शिक्षा अभियान के तहत कल्याणपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निपुण बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

#kanpur

उन्होंने शिक्षकों,बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के तहत तमाम कल्याणकारी जनहित की योजनाएं चलाई जा रही हैं।जिनका सीधा लाभ स्कूली बच्चों को मिल रहा है। सरकार का लक्ष्य सभी बच्चे शिक्षित हो कोई भी बच्चा बेसिक शिक्षा की मुख्य धारा में जुड़ने से न रह जाए। वही मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली सुजानपुर गढ़ी विद्यालय की छात्रा को ब्लाक प्रमुख ने सम्मानित कर हौसलाअफजाई किया।
#kanpur
मुख्य अतिथि ने निपुण बच्चों को निपुण पट्टिका पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार भी दिया। खँड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने का पूरा प्रयास करें जिससे मेरे नव निहाल बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके एवं बाल वाटिका स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि प्राइमरी में पहुंचने पर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई न हो।
#kanpurइस अवसर इस अवसर पर एसआरपी लाल सिंह पाल,कुंवर प्रशांत प्रताप सिंह,देवेश कटियार, प्रिया आनंद माधुरी दीक्षित,शालिनी सिंहअभिषेक सिंह,वंदनापांडेय,शिवांगी,प्रभात ,प्रीति,अमिता,बृजनंदन,उत्कर्ष रेशमा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...