केपीएल में ऑरेंज कैप धारी गोविंद नगर के कप्तान ने पेश की अनूठी मिशाल
Kanpur । हाथ में वीगो लगा हुआ और सीधा अस्पताल के बेड से उतरकर ग्रीनपार्क की पिच पर धुआंदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम सीसामऊ सुपरकिंग्स को कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान आदर्श सिंह की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है। कानपुर के इस उभरते हुए सितारे ने जता दिया कि वह खेल के लिए अपना सबकुछ झोंकने को पूरी तरह तैयार है।
सोमवार को केपीएल के पहले सेमीफाइनल में नाबाद 94 रनों की तूफानी बल्लेबाजी कर आदर्श ने कप्तानी का ऐसा मुआयना पेश किया कि विरोधी गंगा बिठूर के कप्तान भी उसकी तारीफ करते नहीं थके। आदर्श ग्रीनपार्क में चल रही केपीएल में इस समय 6 मैचों में 345 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर है।
जिसके लिए वह ऑरेंज कैप भी कब्जा किए हुए हैं। फाइनल में पहुंचने के बाद आदर्श ने बताया कि केपीएल शुरु होने से ठीक पहले वह टाइफाइड से पीड़ित हो गए। जिसके बाद घरवालों ने उन्हें विजय नगर स्थित जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया।
उन्होंने बताया कि केपीएल के शुरु के तीन मैच अस्पताल से आकर खेले और मैच खेलने के बाद वह फिर अस्पताल में एडमिट हो जाते थे। इस दौरान उनके हाथ में वीगो भी लगा रहता था। अंडर-19 विश्वकप की उपविजेता भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज आदर्श सिंह ने केपीएल की तारीफ करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट शहर के खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ा मंच है। यहां से कई खिलाड़ी प्रदेश व देश के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे।
फाइनल मैच को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी टीम खिताब जीतने के लिए अपना पूरा दमखम झोंकने को तैयार है। वहीं सेमीफाइनल में मिली हार के बाद गंगा बिठूर के कप्तान ने कहा कि आज हमारे बल्लेबाज अपनी रणनीति में कामयाब नहीं हो सके। जिस कारण स्कोर कम बना।
—