Kanpur ।लखनऊ में समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उ०प्र० के अंतर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा 12 के *छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान* प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का गौरव बढ़ाया। मुख्य अतिथि *समग्र शिक्षा अपर राज्य परियोजना निदेशक माध्यमिक श्री विष्णुकांत पांडेय जी ने चि० रुद्र प्रताप को ₹ 31,000 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र* पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया।
चि० रुद्र द्वारा बनाये गए रोवर विथ ड्रोण मॉडल जो कि कहीं पर भी तत्काल स्वास्थ्य आपूर्ति कर सकता है, जिसकी सहायता से बड़ी बड़ी ऊंची ऊंची बिल्डिंग में आग को बुझाया जा सकता है को खूब सराहा गया। यह ड्रोन रोवर 32 और काम को करने में समर्थ है। इसके अलावा इस ड्रोन को आईआईटी कानपुर के द्वार टेस्ट किया गया है।विद्यालय की प्रबन्ध निदेशक डॉ० पूजा अवस्थी एवं प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह ने छात्र एवं शिक्षक परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Kanpur : राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ओंकारेश्वर के छात्र लहरा रहे परचम
