कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, जूडो, कुश्ती, ताइक्वाण्डो, जिम्नास्टिक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
स्व.रतनलाल शर्मा स्टेडियम सहित चार स्थानों में खेली जायेंगी दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं
कानपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में 18 व 19 मार्च को किया जायेगा। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा ने जानकारी कि निदेशालय द्वारा कानपुर को कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, जूडो, कुश्ती, ताइक्वाण्डो, जिम्नास्टिक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडल के बेसिक विभाग के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। जिनके ठहरने, खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के क्रीड़ा प्रभारी व जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने बताया कि कबड्डी, ताइक्वाण्डो और जूडो का आयोजन स्व. रतन लाल शर्मा स्टेडियम में, खो-खो, जिमनास्टिक और कुश्ती की प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय इंटर कालेज में तथा वानकी प्रशिक्षण संस्थान संजय वन में वॉलीबाल की प्रतियोगिताएं होंगी।
इसके अलावा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वीरेद्र स्वरुप स्कूल किदवई नगर में किया जायेगा। प्रतियोगिता में तकरीबन एक हजार खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगे।