Kanpur । प्रदेशस्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 दिसंबर को मऊ के डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। इसके लिए कानपुर मंडल की टीम में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। विभिन्न भार वर्ग में हुए ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 10 बेटियों ने अपनी जगह पक्की की।
ग्रीन पार्क के कुश्ती कोच राम सजन यादव ने बताया कि लाल्हेपुर स्थित राजनारायण खेल संस्थान में हुए ट्रायल में खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में खुद को साबित किया। ट्रायल में 50 किग्रा भार वर्ग मं माया मौर्या, 53 किग्रा वर्ग में रोशनी, 55 किग्रा वर्ग में मोनिका यादव, 57 किग्रा में रचना मौर्या, 59 किग्रा में आंचल, 62 किग्रा में आकांक्षा जोशी, 65 किग्रा में जोया सिंह, 66 किग्रा वर्ग में अनीता चौधरी, 72 किग्रा वर्ग में दिव्यांका यादव और 76 किग्रा वर्ग में कल्पना राव का चयन हुआ है।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5407&action=edit