Tuesday, April 22, 2025
HomeखेलKanpur : टीएसएच में ईडब्लूएस बच्चों का खेल प्रशिक्षण शिविर कल से

Kanpur : टीएसएच में ईडब्लूएस बच्चों का खेल प्रशिक्षण शिविर कल से

250 बच्चों को दिया जाएगा विभिन्न खेलों में निशुल्क प्रशिक्षण

Kanpur । आर्य नगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच)’ में कल 22 अप्रैल से खेल प्रशिक्षण का नया सत्र आरंभ हो रहा है। स्मार्ट सिटी योजना, कानपुर नगर निगम, खेलो इंडिया और फिट इंडिया के सहयोग से संचालित इस केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के प्रतिभावान बच्चों को निःशुल्क विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

#kanpur

हाल ही में हुए ट्रायल में कुल 280 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 250 बच्चों का चयन किया गया है। इसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके 82 बच्चों को दोबारा शामिल किया गया है। बच्चों का चयन शारीरिक और तकनीकी परीक्षण के आधार पर किया गया, जिसमें फिजिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट शामिल थे।

 

अब चयनित सभी बच्चों को 22 अप्रैल मंगलवार दोपहर तीन बजे तक अपने संबंधित खेलों के कोचों से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। कोचों द्वारा भी बच्चों से संपर्क किया जा रहा है ताकि कोई प्रतिभा इस अवसर से वंचित न रह जाए।

टीएसएच में बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कराटे, तैराकी, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, शूटिंग, ताइक्वांडो और जूडो जैसे 10 खेलों में एनआईएस प्रमाणित कोचों द्वारा आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों को एक सशक्त मंच मिल रहा है, जो उनके उज्ज्वल खेल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...