Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की पांचवी राज रतन महिला लीग में रविवार को स्पार्क एकादश ने फोर सीजन एकादश को 34 रन से मात दी। कमला क्लब में स्पार्क इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाए। इसमें शैफाली सिंह ने 35, माही राजपूत ने 28, शिबू सिंह पाल व वर्षा शर्मा ने 19-19 रन की पारियां खेली,तो गेंदबाजी में एकता सिंह ने दो, क्षमा सिंह व अनुपम राजपूत ने एक-एक विकेट झटका।
जवाब में फोर सीजन इलेवन की टीम 35 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन ही बना सकी। इसमें आयुषी सिंह व एकता सिंह ने 29-29 रन बनाए,तो गेंदबाजी में वर्षा शर्मा ने तीन, आराध्या सिंह ने दो, सौम्या पाल,आयुषी व लक्ष्मी ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच वर्षा शर्मा को चुना गया।