Kanpur । 20वीं राज्य यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता एक और दो मार्च को लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में होगी। इसमें कानपुर की टीम भी हिस्सा लेगी।जिसको लेकर टीम का चयन ट्रायल अर्मापुर स्थित अरमारीना स्टेडियम में हुआ।
ट्रायल में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एन.के पांडेय ने बताया कि इस ट्रायल में 16 एवं 17 वर्ष वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और जो खिलाड़ी 23 फरवरी तक एएफआई मानकों को पूरा करेगा और एएफआई की साइड से अपना यूआईडी नंबर पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करेगा उन्हीं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एंट्री मिल पाएगी । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पाँच सौ रुपये फीस ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।ट्रायल में सफल खिलाड़ियों के परिणाम निम्न :100 मी.सावन कुमार,एवं मनास प्रजापति,200 मी. सावन कुमार,एवं मानस प्रजापति 400 मी., शीतल 1000 मी. पवन कुमार,लॉन्ग जम्प कार्तिकेय विश्वकर्मा,हाई जम्प,सूरज कटियार,और सोनम यादव लिए चुने गए।
डॉ.पांडेय ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विजय देवगन, रंजीत सिंह,आर. के शुक्ला,सौम्या अवस्थी,विनय अवस्थी,दिनेश भदौरिया रमेश मिश्रा, मनोज यादव आदि मौजूद रहे l