Kanpur: उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता 10 से 13 दिसंबर तक सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में आयोजित होगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने जानकारी दी कि उक्त प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन 30 नवंबर को दोपहर दो बजे से तथा मंडल टीम का चयन दो दिसंबर को दोपहर दो बजे से ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड की मूल व प्रमाणित छाया प्रति के साथ कोच निशा सिंह में संपर्क कर सकते हैं।