Kanpur: श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में सुकृति वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ।कार्यक्रम में एक हजार से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में परस बद्धेय कर्षणी जी महाराज ने 9अपनी अद्भुत उपस्थिति दी। विद्यालय की आधार शिला आपके द्वारा रखी गई थी।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रबंधन समिति के विशिष्ट सदस्यों राजीव सोनी , सुरेद्र धवन , ध्रुव कुमार लोहिया . सुभाष मक्कड़ , कुंज बिहारी , विनय अजमानी, प्रधानाचायो श्रीमती शोभा दास और सनातन धर्म सभा के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से किया गया।
पहली कक्षा के छात्रों द्वारा प्रदर्शित ‘स्पिरिचुअल एंबेसेडर्स नामक अभिनय में धार्मिकता के मूल्यों को याद दिलाया।
एसिडस एस पिरेट्स में छात्रों और शिक्षकों की साझेदारी पांचवी कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें शिक्षकों और छात्रों की अयक भावना को प्रदर्शित किया, जो अनादि काल से चली आ रही है।
नेचर अफिशियोनाडोस” दवारा ऐसा मोहक व मधुर प्रवाह था जिसमें शास्त्रीय संगीत में प्रकृति का जश्न मनाना, प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाने और उसका सम्मान करने की याद दिलाता है।
दूसरी कक्षा के प्रतिभाशाली छाओं ने अपने नृत्य ‘नेचर अफिशियोनाडोस” में पर्यावरण संरक्षक की भूमिका निभाई।तीसती कदक्षा के प्रतिभागियों ने टैलेंटेड टेक्यो टाइटस’ में अपनी विविध प्रतिभा का प्रदर्शन किया, चौथी कक्षा के अभी ने अपने अभिय ‘नेशन बिल्डर्स’ के द्वारा भारत के अराणी और प्रेरणादायका व्यक्तित्वों के योगदान का वर्णन किया।
मांचवी कक्षा की प्रतिमा आहूजा मिस विद्या के रूप में और शगुन अवस्थी मिस पटर्निटी के रूप में दर्शकों को श्री सनातन धर्म शिक्षा केंद्र की उत्कृष्टता के 25 वर्षों की यात्रा पर ले गई, जिसमें “सनातन मूल्यों” को अपनाया गया।
मंच पर कार्यक्रम का संचालन पांचवी कक्षा के ध्रुव गुप्ता और देवांश सिंह ने बखूबी किया।
https://parpanch.com/kanpur-ups-hopes-ended-in-cooch-behar-trophy/