Sunday, April 27, 2025
HomeकानपुरKanpur : विवाह पंचमी पर निकलीं राम बारात,नाचते गाते शामिल हुए भक्त...

Kanpur : विवाह पंचमी पर निकलीं राम बारात,नाचते गाते शामिल हुए भक्त पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

Kanpur ।श्री राधा कृष्ण संकीर्तन मण्डल द्वारा 81 वा वार्षिकोत्सव व श्री राम जानकी विवाह महोत्सव विवाह पंचमी पर भव्य राम बारात निकाली फूलों से सजे रथ में राम लखन जानकी जी विराजमान करा कर मुख्य रथ की प्रथम आरती ज्ञानेन्द्र विश्नोई ने कर के राम बारात का शुभारंभ किया। राम बरात में सर्वप्रथम गणेश जी का रथ बग्गी में सवार कुल गुरु विश्वामित्र जी व राजा दशरथ जी पालकी में तुलसी माता एवं शालिग्राम भगवान जी भजन मंडली जो रास्ते भर धार्मिक भजन गाते हुए चल रहें थे

रामजी की निकली, सवारी रामजी की लीला है न्यारी.. राम सिया के शुभ विवाह की घड़ी है मंगल गाओ रे सब मिले खुशियां मनाओ रे..श्री रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ वर माला….. मिथिला में मेला है बड़ा अलबेला है…बस इतनी तमन्ना है श्री राम तुम्हें देखें सीताराम तुम्हें देखें..आज श्री राम की शादी है ऐसा लगता है मानो पूरे संसार की शादी है..आओ सखिया मुझे मेहंदी लगा दो मेहंदी लगा दो मुझे सजा दो…जानकी दुलारी के जानकी प्यारी के मन में बस श्री राम आदि भजनों में भक्त नाचते झूमते गाते चल रहे थे।

मुख्य रथ मे राम जानकी लक्ष्मण जी के विग्रह। राम बारात खास से प्रयाग नरायण शिवाला की परिक्रमा करके गंगा फाटक होकर संगम लाल मंदिर, कमला टावर, सिरकी मोहाल, लाठी मोहाल, मनीराम बगिया, गया प्रसाद लेन, मूलगंज, टोपी बाजार, चौक सर्राफा, गिलिस बाजार होते हुए खास बाजार में आकर पूर्ण विश्राम लिया।

राम बारात में जगह-जगह पुस्प वर्षा करके आरती उतारी गई और शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम मे विधानपरिषद सदस्य सलिल विश्नोई अजय गौड, ज्ञानेन्द्र कुमार विश्नोई,पवन दूबे, राम कुमार सिंह, अरुण यादव,ओम नारायण दीक्षित, विजय ओमर,पार्षद अभिषेक गुप्ता, रितु, निधि, स्नेहिल, वर्षा गौड सहित बडी संख्या मे राम बराती भक्त उपस्थित रहे।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=3935&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...