Kanpur: दो दिवसीय केएसएस इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। फाइनल में पूर्णचंद्र विद्या निकेतन स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल पर जीत के साथ ट्रॉफी अपने नाम की।
स्कॉलर मिशन स्कूल में हुई प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के 216 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। पहले सेमीफाइनल मैच में पूर्णचंद्र विद्या निकेतन स्कूल ने चिन्टल्स स्कूल को 38-19 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने द गैंजेस वर्ल्ड स्कूल रूमा को 17-10 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मैच में पूर्णचंद्र विद्या निकेतन ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 30-12 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य नेहा गोयल, आब्जर्बर परविंदर कौर रहे, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रीता सक्सेना, पवन भालोठिया, रेणु भालोठिया ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुधांशु शुक्ला, विनय पांडे, अंकित पांडे, मनीष कुमार, अभिषेक, शुभम, विनोद गुप्ता, आशीष गौड़ आदि मौजूद रहे।