Thursday, October 23, 2025
HomeखेलKanpur : पूर्णचंद्र ने हेलिजर बार्डन 4-0 से रौंदकर सेमीफाइनल का कटाया...

Kanpur : पूर्णचंद्र ने हेलिजर बार्डन 4-0 से रौंदकर सेमीफाइनल का कटाया टिकट

जयपुरिया, डीपीएस आजादनगर और डीपीएस
कल्याणपुर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुँचा
Kanpur । अंतर प​ब्लिक स्कूल आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को क्वार्टरफाइनल मैच
खेले गए। इसमें पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन, जयपुरिया स्कूल कैंट, डीपीएस आजादनगर और डीपीएस कल्याणपुर ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
#kanpur
बर्रा-2 ​स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल में खेले गए पहले मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने हेलिजर बार्डन स्कूल को 4-0 से मात दी। देवा ने दो, आदित्य व अजितेष ने एक-एक गोल किया। दूसरे मैच में जयपुरिया स्कूल कैंट ने पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कूल को 2-1 से हराया।
जीत में आरिब, अब्दुल्ला ने एक-एक गोल किया। तीसरे मैच में डीपीएस आजादनगर ने सर सैयद स्कूल को 3-0 से पराजित किया।
जीत में सा​त्विक, अदान व यूसुफ ने एक-एक गोल किया।
चौथे मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने केडीएमए बर्रा को 2-0 से हराया। जीत में ओजशोम व आरव ने एक-एक गोल किया। जीत के साथ चारों विजेता टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।सेमीफाइनल और फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा। इस मौके पर जिला फुटबाॅल संघ के सचिव अजीत सिंह, डीपी थापा, शरद जायसवाल, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...