Kanpur । केसीए से मान्यत प्राप्त कपिल कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में सोमवार को रोवर्स कप में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में प्रभाकर इलेवन और राम जानकी इलेवन के बीच मैच बराबरी पर रहा। दूसरे मैच में पीएन राय इलेवन ने एसबीएस इलेवन को तीन विकेट से हराया।
रोवर्स मैदान पर पहले मैच में प्रभाकर पांडे इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 139 रन बनाए। जिसमें प्रिंस ने 33 रन व अंजनय ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सूर्यांश ने 2 को आउट किया। जवाब में रामजानकी इलेवन की टीम भी 25 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और मैच बराबरी पर रहा।
टीम से अविरत ने 50 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रिंस ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच प्रिंस को चुना गया। रोवर्स मैदान पर दूसरे मुकाबले में एसबीएस इलेवन ने 21 ओवर में 89 रन बनाए। जिसमें सार्थक अग्रवाल ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में स्कन्द ने 2 विकेट झटके।
जवाब में पीएन राय इलेवन ने 18.01 ओवर में 7 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत जीत में अनंत मिश्रा ने 39 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में कुबेर तिवारी ने चार विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच अनंत मिश्रा और कुबेर तिवारी को चुना गया।