Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश अंडर-16 की टीम चुनने के लिए ट्रायल मैचों का आयोजन कमला क्लब मैदान पर हो रहा है।
सोमवार को जूनियर चयन समिति के प्रमुख प्रशांत गुप्ता, पूर्व क्रिकेटर गोपाल शर्मा की देखरेख में 43 खिलाड़ियों से दो टीमों को बनाकर ट्रायल मैच करवाया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन चयनकत्र्ताओं के सामने किया। ट्रायल मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से ही यूपी अंडर-16 टीम का चयन किया जाएगा।