Kanpur । तृतीय स्टेट कराटे चैंपियनशिप लाल बंगला स्थित दशमेश हॉल में रविवार को हुई। इसमें शहर के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमीस ऑफ कानपुर के आठ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
यह जानकारी एकेडमीस के हेड व मुख्य कोच राज प्रताप ने दी। उन्होंने बताया कि किरण सिंह, वैभवी पटेल, आयुष राजपूत, शौर्य प्रताप सिंह, अयान वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। तो अनय दुबे, युवराज शुक्ला, अर्शीका पोरवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में अनन्या पाल, सुमित शर्मा मौजूद रहे। इस उपलिब्ध पर हेड कोच राज प्रताप, मोहित सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।