Kanpur ।मधुरागिनी फाउंडेशन और रामा डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क हैल्थ कैंप का आयोजन फिटनेस स्टूडियो केशवपुरम में ऑपोजिट किया जिसका शुभारंभ मधुरागिनी वेलफेयर फाउंडेशन की को–फाउंडर मिस कविता आजाद ने किया इस हैल्थ कैंप में आस पास तथा जिम में आने वाले लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी दिखाई और अपने स्वास्थ के बारे में चिकित्सकों से सलाह ली कैंप को सफल बनाने में श्रीमती कमल गौड़ का अहम योगदान रहा।
कैंप में डॉ अमित पोरवाल ने सामान्य स्वास्थ की जांच करते हुए लोगों को स्वस्थ रहने के गुर समझाए । रामा डेंटल कॉलेज की तरफ से शिवम शुक्ला और इशू मिश्रा कैंप समन्वयक के रूप में आए तथा डॉ अरीबा तज़मुल,डॉ तुषार एवं डॉ मोहित राजपूत ने ओरल हैल्थ के बारे में लोगों को जागरूक किया।
कैंप को सफलता पूर्वक आयोजन के लिए नारायण चंदेल ने सभी को अंग वस्त्र भेंट किए।