Saturday, January 18, 2025
HomeकानपुरKanpur : नए साल पर 6 कंपनिया संभालेगी वार्डो में डोर टू...

Kanpur : नए साल पर 6 कंपनिया संभालेगी वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी

कल से शुरू होगा महापौर आपके वार्ड में अभियान

Kanpur ।नए साल पर नगर निगम का सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रहेगा।यह घोषणा महापौर परमिला पांडे ने मुख्यालय में की इस दौरान उन्होंने नगर निगम की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही एक जनवरी से महापौर आपके वार्ड की शुरुआत वार्ड no 1 से होगा।महापौर ने जाने वाले साल की उपलब्धियों के साथ ही नए साल पर शहर को दी जाने वाली सौगातों का एलान किया।

महापौर परमिला पांडे ने कहकी गृहकर वसूलों के संबंध में बताया की 414 करोड़ के सापेक्ष 389 करोड़ की वसूली हुई है।नए वर्ष के मौके पर महापौर ने एलान किया कि नए साल से हर वार्ड में एक घंटा लोगों की समस्याएं सुनेंगी। इसमें हाउस टैक्स, जलकल, जल निगम, मार्ग प्रकाश, जेडएसओ, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, केस्को, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिला प्रशासन से अधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं। कल वार्ड-1 में चाचा नेहरू अस्पताल में महापौर का पहला शिविर लगेगा।
इसके अलावा वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर कहा की इस व्यवस्था को और मजबूत करते हुए सभी 6 जोनों में 6 कंपनियों को जोनवार कूड़ा उठान व्यवस्था दी जाएगी । वहीं कूड़ा उठान व्यवस्था की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी। महापौर ने बताया कि बीते साल में नगर निगम ने अमृत योजना के तहत छतमरा और मंगला विहार में तालाब का निर्माण कराया गया। 1855 सड़कों का निर्माण 17 करोड़ रुपए से किया गया।
इसके अलावा 184 सड़कों का चयन कर 150 किमी लंबाई में 13 करोड़ रुपए से सड़कों को गड्‌ढामुक्त किया गया।महापौर ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कानपुर में खुले में बने कूड़ा घरों को खत्म किया गया। शहर में 68 पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन बनाए गए। इसके अलावा 31 अंडरग्राउंड डस्टबिन का निर्माण किया गया। इस वर्ष स्वच्छता के लिए कानपुर को देश में 18वां और प्रदेश में 5वां स्थान मिला। शहर के अंदर वर्ष-2024 में 7 नलकूप, 2 मिनी नलकूप नए लगाए गए और 14 रिबोर कराए गए। 40 किमी लंबाई में पाइप लाइन और 33 किमी में सीवर लाइन डाली गई। 4811 मेनहोल को ढक्कन लगाकर कवर किया गया। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित,पार्षद पवन पांडे,राम नारायण आदि उपस्थित रहे।

2025 में शहर को मिलेगी ये सौगात
-स्वरूप नगर में महिला मार्केट
-कन्वेंशन सेंटर, चुन्नीगंज
-श्याम महोत्सव पंडाल, फूलबाग
-कलेक्ट्रेट में मल्टी लेवल पार्किंग
-हैलट में आई बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...