Kanpur । मास्टर थ्रोअर नीरज शर्मा, राजेश सिंह और विनय अवस्थी 28 जनवरी से एक फरवरी तक त्रिवेंद्रम में होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। कई मौकों पर प्रदेश और शहर का मान एथलेटिक्स में महारत से बढ़ा चुके मास्टर्स खिलाड़ी अब एक बार फिर देशभर के खिलाड़ियों के बीच पदक हासिल करने उतरेंगे।
उप्र पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर होने वाले दिग्गज मास्टर एथलीट नए साल से नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई बार पदक जीत चुके नीरज शर्मा ने वर्ष 2018 में स्टेट चैंपियनशिप में बीमारी के बाद भी पदकों की हैट-ट्रिक लगाकर देशभर में चर्चा बटोरी थी।
इसके बाद मलेशिया और सिंगापुर में डिस्कस थ्रो में पदक जीतकर नीरज ने वैश्विक मंच पर खुद को स्थापित किया। इसी प्रकार विनय अवस्थी और राजेश सिंह भी कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं।

