Kanpur । 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता 21 से 24 जनवरी तक महाराष्ट्र के नांदेड में होगी। इसमें कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इन आठ खिलाड़ियों का चयन लखनऊ स्थित चौक स्टेडियम में 5 से 9 नवबंर को हुई राज्य स्तरीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के आधार पर राष्ट्रीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
अंडर-14 बालक वर्ग में मोनाक्ष, हार्दित उत्तम, गौरांग, शौर्य और बालिका वर्ग में आद्या, आन्या, विधांशी, रिसिका का चयन हुआ है। टीम 18 जनवरी को कोच आशीष शुक्ला व मैनेजर कंचनलता के साथ अयोध्या से महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी। इस उपलिब्ध पर विद्यालय के प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी, प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह और उपप्रधानाचार्य मंजूबाला श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।