Kanpur ।राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन सूरत में 19 से 26 जनवरी तक होगा। इसमें शहर के अभिषेक यादव बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
जो 8 से 12 फरवरी तक खेले जाएंगे। इस उपलिब्ध पर कानपुर टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, गीता टंडन, सचिव संजय टंडन, सत्यम झा, जोनल कार्यालय नोएडा के हेड कुमार प्रशांत, ब्रांच एडमिन रिया सहाय, अविनाश यादव और अभिसारिका यादव ने अभिषेक को शुभकामनाएं दी।