Kanpur ।चेन्नई में सम्पन्न हुए 36वीं सबजूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से ग्रेड-2 अंपायरों का फाइनल इवैल्यूएसन हुआ। जिसमे कानपुर के नरेंद्र शाह ने नेशनल लेवल पर सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ नरेंद्र कानपुर के छठे राष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर भी बन गए हैं।
नेशनल ग्रेड-2 बैडमिंटन अपायर की परीक्षा का आयोजन वैडमिटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया था। इसमें प्रीलिस परीक्षा हरियाणा के पंचकुला में आयोजित 46वीं इंडियन मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में हुई थी।जिसमें नरेंद्र ने सफलता प्राप्त की थी। फिर उन्हें फाइनल इंवैल्यूएसन के लिए चेन्नई बुलाया गया था। नवाबगंज निवासी नरेंद्र शाह वर्तमान में सर्वोदयनगर स्थित उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय में कार्यरत हैं। उन्होंने बैडमिंटन में अपायरिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2013 से कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की आयोजित डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप से की थी। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से लखनऊ में आयोजित स्टेट लेवल बैडमिटन अपायर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की।
इस उपलिब्ध पर कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एके अग्रवाल, चेबरमैन मनोज पाण्डेय, वाइस प्रेसिडेट सुशील गुप्ता, वाइस चेयरमैन महीप सक्सेना, डॉ. मनीषा अग्रवाल, सचिव टीपों सिंह, आशुतोष सत्यम झा, रवि दीक्षित आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दो I