Kanpur ।महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व pमें नगर निगम जोन-4 के द्वारा गुरुवार को यतीम खाना चौराहा से बेकनगंज चौराहा तक तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया,जिस में दोनो तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर स्थाई अतिक्रमण एव नो वेडिंग जोन मे लगे लगभग 35 ठेले, 30 टटर, 15 टीन शेड,12 गुमटी, 16 काउन्टर, 55 तिरपालतथा 60 बैनर को हटाया गया।
महापौर ने कहा कि नाला, नालियों के ऊपर अतिक्रमण के कारण नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन सफाई कार्य में परेशानी होती है तथा वाहन भी नहीं निकल पाते है।बताते चलें कि इससे पहले महापौर जी सीसामऊ बाजार, परेड से उर्सला तक आक्रमण को हटवा चुकी हैं।महापौर ने कहा कि उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।
उन्होंने शहर भर की बाजारों के व्यापारियों से अपील की है कि वह अपना अतिक्रमण खुद हटा ले जिससे राहगीरों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और नालियों और फुटपाथ पर नियमित सफाई हो सके।उक्त अभियान में जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश ंिसंह, व कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक नफीस अहमद, विनीत वर्मा तथा जोनल कार्यालय जोन-4 की ई0टी0एफ0 टीम उपस्थित रहे।