Sunday, February 9, 2025
HomeकानपुरKanpur : महापौर ने यतीम खाना से बेकनगंज चौराहा तक हटवाया अतिक्रमण

Kanpur : महापौर ने यतीम खाना से बेकनगंज चौराहा तक हटवाया अतिक्रमण

Kanpur ।महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व pमें नगर निगम जोन-4 के द्वारा गुरुवार को यतीम खाना चौराहा से बेकनगंज चौराहा तक तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया,जिस में दोनो तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर स्थाई अतिक्रमण एव नो वेडिंग जोन मे लगे लगभग 35 ठेले, 30 टटर, 15 टीन शेड,12 गुमटी, 16 काउन्टर, 55 तिरपालतथा 60 बैनर को हटाया गया।

 

#kanpur

महापौर ने कहा कि नाला, नालियों के ऊपर अतिक्रमण के कारण नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन सफाई कार्य में परेशानी होती है तथा वाहन भी नहीं निकल पाते है।बताते चलें कि इससे पहले महापौर जी सीसामऊ बाजार, परेड से उर्सला तक आक्रमण को हटवा चुकी हैं।महापौर ने कहा कि उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

#kanpur

उन्होंने शहर भर की बाजारों के व्यापारियों से अपील की है कि वह अपना अतिक्रमण खुद हटा ले जिससे राहगीरों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और नालियों और फुटपाथ पर नियमित सफाई हो सके।उक्त अभियान में जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश ंिसंह, व कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक नफीस अहमद, विनीत वर्मा तथा जोनल कार्यालय जोन-4 की ई0टी0एफ0 टीम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...