Kanpur ।उ0 प्र0 सरकार द्वारा रीद सेफ्टी को लेकर सभी विभागों को यातायात के प्रति जागरूकता लाने के सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया था जिसको लेकर संभागीय परिवहन कार्यालय के सारथी भवन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन महापौर के द्वारा किया गया। इस दौरान दौरान उन्होंने उपस्तिथि ल बच्चो को यातायात नियमो की जानकारी देने के साथ ही शपथ दिलाई।
एक से 31 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मां का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय ,यातायात पुलिस उपायुक्त अर्चना सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, रोड सेफ्टी के नोडल अधिकारी ने अपने विचार रखे। समापन के दौरान प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
Kanpur : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर महापौर ने दिलाई शपथ
