Kanpur ।महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड-7 निराला नगर में समस्याओं के निवारण हेतु शिविर लगाया जिसमें फरियादी संजय पांडे ने बताया कि जिस पार्क में आपका शिविर लगा है पूर्व में इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से था जिसका नाम वर्तमान में बदल दिया गया इस पर महापौर जी ने अपर नगर आयुक्त से पार्क के नामकरण संबंधित दस्तावेज जांच कर आख्या तत्काल देने को कहा महापौर प्ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी जिसका हम सभी लोग सम्मान करते है।
दूसरा मामला श्रीमती नीलम का जिन्होंने बताया कि इसी महीने मेरे बेटे की शादी है और मेरे निवास के पास सीवर का पानी भरा हुआ है और साफ सफाई नहीं होती है जिस पर महापौर ने संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।वही स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 82 ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण है जिस पर महापौर जी ने 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
इस शिविर में कुल 22 समस्याएं थी जिसमें 7 को तत्काल निस्तारण कराया गया.।महापौर जी आपके वार्ड का अगला शिविर वार्ड 8 मस्वानपुर हनुमान मंदिर के पास 17 जनवरी को समय 11:30 बजे आयोजित होगा होगा।