Kanpur ।मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के सभी प्रमुख घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।भीषण ठंड व घने कोहरे के बीच स्नान व दान के इस महापर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था पर कोई कमी नहीं दिखी।हर-हर गंगे के जयकारों के साथ बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं गंगा तटों पर आस्था की डुबकी लगाते रहे।
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही उत्साह व उमंग के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। शहर के बिठूर, अटल, परमट, सरसैया, मैस्कर, सिद्धनाथ, शुक्लागंज समेत सभी घाटों पर भीषण कोहरे के बीच जय गंगा मईया के उदघोष गूंजे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित कर गुड तिल का दान किया।
सरसैया घाट पर सुबह ही चौराहे पर पुलिस ने बेरीकेडिंग लगा दी। गंगा स्नान के बाद लोगों ने पुष्प व दीप प्रज्जवलित किए। इसके साथ ही घाटों पर मौजूद पंडितों से पूजा अर्चना करवाई। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने रेत पर शिवलिंग तैयार किए। मकर संक्रांति के साथ ही एक माह से रुके मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत कल से हो जाएगी।