Kanpur । कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के पहले सीजन के समाप्त होते ही गर्वनिंग काउंसिल ने दूसरे सीजन की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को पहले सीजन की सफलता की खुशी जाहिर करते हुए गर्वनिंग काउंसिल के सदस्यों ने आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में पत्रकार वार्ता की।
वार्ता में गर्वनिंग काउंसिल के सदस्यों ने पूरे उत्साह से दूसरे सीजन की योजना के बारे में बताया। नए सीजन में केपीएल को नया रूप देने की घोषणा करते हुए कहा कि दूसरे सीजन में टीमों की संख्या छह ही रहेगी, लेकिन विधानसभा के नाम बदल सकते हैं। इसके साथ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम आइपीएल की तरह केपीएल में भी लागू किया जाएगा।
गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने कहा कि पहले सीजन ने कई छिपी प्रतिभाएं सामने आई हैं। अब उनको यूपी टी-20 लीग तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे सीजन में हर टीम के मेंटर के रूप में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को रखा जाएगा।