Kanpur ।केपीएल के लिए शुक्रवार को केशवपुरम स्थित केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में खिलाड़ियों ने अनुबंध साइन किए। इसमें मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर, टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर, कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंदनगर, गंगा बिठूर, कैंट स्पार्टंश और सीसामऊ सुपर किंग्स के ऑक्शन के माध्यम से लिए गए खिलाड़ी शामिल रहे।
संचालन संजय तिवारी ने किया। इस मौके पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, गौरव सेठी, नवीन मल्होत्रा, विनीत रुंगटा (सभी निदेशक), सचिन शुक्ला, कौशल कुमार सिंह, मनीष मल्होत्रा, अहमद अली खान, दिनेश कटियार शामिल रहे।