कानपुर क्रिकेटर्स और जेडी क्लब ने भी की शानदार जीत दर्ज
Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में केडीएमए ने तरुण क्लब को 71 रन पराजित किया। दूसरे मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने ओलंपिक रजि. को 100 रन से मात दी। तीसरे मैच में जेडी क्लब ने सदर्न क्लब को 93 रन से हराया।
कानपुर साउथ मैदान पर केडीएमए की टीम ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 296 रन बनाए। इसमें सतनाम सिंह ने नाबाद 150 रन की शतकीय पारी खेली,तो सौरभ सिंह ने 61 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में श्रीराम ने दो व जेबन अंसारी ने एक को आउट किया। जवाब में तरुण क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 226 रन ही बना सकी।
इसमें विकास सिंह ने 72 रन बनाए,तो गेंदबाजी में मयंक सिंह ने तीन, रजत ने दो, सौरभ सिंह व सतनाम सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच सतनाम सिंह को चुना गया। एचएएल मैदान पर दूसरे मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 225 रन बनाए।
इसमें प्रशांत अवस्थी ने 96 रन और आकाश त्रिवेदी ने 68 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अरजीत दुबे,दानिश चौहान ने दो-दो, निशांत गौर, अर्जुन सिंह व अमन भदौरिया ने एक-एक को आउट किया। जवाब में ओलंपिक रजि. की पूरी टीम 26.2 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें भव्य तिवारी ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में जिम्मी चक व शशांक अवस्थी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच प्रशांत अवस्थी को चुना गया।
सप्रू मैदान पर तीसरे मैच में जेडी क्लब ने 35.1 ओवर में 221 रन बनाए। इसमें लकी चौधरी ने 53 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कृष्ण बाली ने तीन, प्रखर, सुमित व अक्षत ने दो-दो को आउट किया। जवाब में सदर्न क्लब की पूरी टीम 31 ओवर में 128 रन पर ढ़ेर हो गई।
इसमें कृष्ण बाली ने 42 व अक्षत ने 38 रन बनाए,तो गेंदबाजी में आदित्य चन्द्र ने पांच को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य चन्द्र को दिया गया।