Kanpur। सीबीएसई बोर्ड की केएसएस शतरंज जोन बी बालक प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को कोयलानगर स्थित सुघर सिंह अकादमी में हुआ। इसमे 28 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रिसिपल हेमलता शुक्ला, रिटायर्ड आईएफएस विपिन कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि बीना सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का संचालन कानपुर शतरंज संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ।
पहले दिन चार राउंड की समाप्ति के बाद आन अंक लेकर केडीएमए इंटरनेशनल वर्रा-8 की टीम प्रथम स्थान पर है। सात अंक के साथ गुलमोहर पब्लिक स्कूल और ऑक्सफोर्ट मॉडल स्कूल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। छह अंक के साथ सीएचएस एजुकेशन सेंटर तीसरे और पाच अंक के साथ श्रीराम एजुकेशन सेंटर व ऐलनहाउस पब्लिक स्कूल पनकी चौथे स्थान पर है।