Kanpur । केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल, सचिव श्री अभय कुमार पाण्डेय, मुख्य नगर नियोजक, अभियन्त्रण खण्ड टीम के साथ प्रस्तावित योजना न्यू कानपुर सिटी का स्थल निरीक्षण किया गया। प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी योजना के अन्तर्गत मुख्य मार्गो को चिन्हित करने के साथ-साथ तथा नगर के मास्टर प्लान में अंकित रोड़ को भी न्यू कानपुर सिटी योजना से जोड़ने पर विचार किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारीगणों को दिये गये।
केडीए की आम जनमानस के लिए प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी योजना के अन्तर्गत 90 वर्ग मी0 से लगायत 450 वर्ग मी0 के लगभग 1400 आवासीय भूखण्ड, व्यवसायिक भूखण्ड, एवं जन मानस की सुविधा के लिए शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सा संस्थान, होटल, शाॅपिंग माॅल, स्कूल, पार्क इत्यादि की सुविधाएॅ को क्रियान्यवन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।