Saturday, December 14, 2024
HomeKanpur NewsKanpur : अवैध निर्माणों के खिलाफ केडीए का अभियान जारी,16निर्माण किए सील

Kanpur : अवैध निर्माणों के खिलाफ केडीए का अभियान जारी,16निर्माण किए सील

Share

जोन एक के मुस्लिम क्षेत्र में 14 तथा जोन दो में दो परिसर किए सील

Kanpur ।के0डी0ए0 द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ शुरू किया गया अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। जोन एक और दो में 16 अवैध निर्माण सील किए गए।
उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश के क्रम में विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-1 सत शुक्ला के नेतृत्व में प्रवर्तन जोन-1 में 14 अवैध निर्माणाधीन भवनो तथा बेसमेन्टो को सीलकिया गया।अभियन्ता श्जनार्दन सिंह, अवर अभियन्ता कैलाश सिंह, प्राधिकरण टीम उपस्थित रहे। थाना चमनगंज के प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह बिष्ट, थाना बजरिया के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह तथा कार्मिक उपस्थित रहे।

#Kanpur
ये परिसर हुए सील:-
1-मो0 नईम परिसर संख्या-100/414 कंधी मोहाल
2-मो0 नफीस परिसर संख्या-100/153 कर्नलगंज
3-मो0 माइले आलम परिसर संख्या-99/50 बेकनगंज
4-मो0 जावेद परिसर संख्या-100/100 बडी मैदान के पास कर्नलगंज
5-मो0 नजमी परिसर संख्या-88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज
6-अनवर खान पुत्र रफीक खान परिसर संख्या-88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज
7-अशरफ खान पुत्र हजीभुल्ला परिसर संख्या-88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज
8-हबीबुर्रहमान खान परिसर संख्या-88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज में बेसमेन्ट
9-मो0 अवकार परिसर संख्या-105/696 सराय कम्पाउण्ड भन्नापुरवा में बेसमेन्ट
10-सरफराज परिसर संख्या-100/158 कर्नलगंज में बेसमेन्ट मे अवैध रूप से संचालित रेडीमेड़ कपड़ा बनाने का कारखाना
11-परवेज परिसर संख्या-99/105 ए नाला रोड़ में बेसमेट मे अवैध रूप से संचालित रेडीमेड़ कपड़ो का कारखाना

#kanpur
12-आरिफ पुत्र जमीर अहमद परिसर संख्या-99/233 नाला रोड़ में बेसमेन्ट में अवैध रूप से रेडीमेड़ कपड़ा बनाने का कारखाना संचालन
13-अदनान अंसारी परिसर संख्या-99/302 नाला रोड़ में बेसमेन्ट में अवैध रूप से बिस्कुट कारखाना का संचालन
14-मो0 आगम परिसर संख्या-99/285 नाला रोड़ में बेसमेन्ट में अवैध रूप से मशीन बनाने का कारखाना का संचालन
जोन दो में दो निर्माण हुए शील
विशेष कार्याधिकारी डा० रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सी०बी० पाण्डेय तथा समस्त सुपरवाइजरों व पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ दो परिसरों को उ०प्र० नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा.28 के अन्तर्गत सील किया गया।साथ ही निर्माणकर्ताओं को चेतवानी दी गयी कि यदि परिसर की सील तोड़ी जाती है या चोरी.छिपे अवैध निर्माण करने की कोशिश की जाती है तो आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
ये निर्माण हुए शील
1- भूखण्ड संख्या.316 ब्लाक एफए पनकी अभिषेक यादव व अन्यमानकों के विपरीत अवैध निर्माण
2- भूखण्डसंख्या.154 ब्लाक.ईए विनय वर्मा व अन्य के द्वारा
कारण बताओ नोटिस के बावजूद चोरी.छिपे निर्माण कार्य किये जाने पर

https://parpanch.com/new-delhi-ajit-pawar-faction-contested-elections-on-its-own-supreme-court-advised-not-to-use-sharad-pawar-image/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now