Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. धारा रानी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-12 में दो मैच खेले गए। पहले मैच में कपिल इलेवन ने कुुंबले इलेवन को 113 रन से मात दी। दूसरे मैच में सचिन इलेवन ने गावस्कर इलेवन को 21 रन से हराया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में कपिल इलेवन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाए। इसमें अनमोल ने 87 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंश ने एक को आउट किया। जवाब में कुंबले इलेवन की पूरी टीम 11.1 ओवर में 76 रन पर पूरी टीम हार गई। इसमें अर्थव ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अमित ने तीन, आयुष ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अनमोल शर्मा को चुना गया।
डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में सचिन इलेवन ने 18 ओवर में 119 रन बनाए। इसमें रेयांश पाल ने 28 रन बनाए, तो गेंदबाजी में युवराज ने चार विकेट लिए। जवाब में गावस्कर इलेवन की पूरी टीम 15.1 ओवर में 98 रन पर सिमट गई। इसमें युवराज ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शान ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शान को चुना गया। यह जानकरी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।