Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा प्रथम आमंत्रण आनंद राव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर की सीनियर डिवीजन की आठ टीमों के बीच हरा पत्ता कप के लिए भिड़ंत होगी।
प्रतियोगिता सचिव प्रमोद पाटिल ने बताया कि 10 फरवरी से कानपुर साउथ में ए डिविजन की केडीएमए, कानपुर साउथ एकेडमी, डायमंड क्लब, सर पदमपत सिंघानिया, सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी, भरत क्लब, साउथ जिमखाना और नेशनल यूथ के बीच खिताबी जंग शुरू होगी। प्रतियोगिता 35 ओवर की खेली जाएगी।