Kanpur । टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को हुआ। इसमें चार टीमों कानपुर थंडरबर्ड, कानपुर चैलेंजर्स, कानपुर ब्लास्टर्स और कानपुर किंग्स के बीच खिताब के लिए जंग हुई। जिसमें कानपुर थंडरबर्ड ने विजेता ट्रॉफी जीती।
गांधीग्राम स्थित ट्रांकुलिन स्पोर्ट्स क्लब के बॉक्स क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन संघ के वरिष्ठ सदस्य अनिल मेहरोत्रा ने किया। पहले मैच में कानपुर किंग्स ने कानपुर चैलेंजर्स को हराया। दूसरे मैच में कानपुर थंडरबर्ड ने कानपुर ब्लास्टर्स को पराजित किया। फाइनल मैच में कानपुर थंडरबर्ड ने 10 ओवर में 58 रन बनाए। जवाब में कानपुर किंग्स की पूरी टीम 10 ओवर में 52 रन ही बना सकी और कानपुर थंडरबर्ड ने छह रन से मैच अपने नाम किया।
अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने विजेता टीम के कप्तान पुष्पेंद्र दीक्षित को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज शेखर तिवारी, बेस्ट बल्लेबाज मो. हम्माद, बेस्ट बॉलर अंकित गुप्ता, बेस्ट फील्डर हरिओम प्रजापति को चुना गया। इस मौके पर महामंत्री पंकज श्रीवास्तव, क्रीड़ा मंत्री प्रभात वर्मा, सचिव एडमिनिस्ट्रेशन नसीम अख्तर सिद्दीकी,अशोक अग्रवाल, श्याम धवन, एसएस निगम आदि मौजूद रहे।